राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद । छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संचालित नया सवेरा नशा मुक्ति अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है आज बुधवार 7 फरवरी को भूतपूर्व विधायक स्व. श्री चरण सिंह मांझी जी के माटी गृह ग्राम गिरसुल में नया सवेरा नशा मुक्ति अभियान को लेकर सभी ग्रामीण जनों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम में गिरसुल पंचायत के सभी महिलाएं,पुरुष व युवाओं ने सम्मिलित हो कर गांव में बहुप्रचलित हो रहा है,नशीली मादक पदार्थों का विरोध करते हुए नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस मौके पर आज आर टी आई प्रकोष्ठ जिला कार्य समिति सदस्य पदुलोचन सिंह मरकाम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नशीला पदार्थ का सेवन लगभग 90% व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है। नशा सेवन से आज समाज में कुरीतियां, भ्रष्टाचार, अत्याचार, बलात्कार लुट मार, खुलेआम डकैत किया जा रहा है। गांव में नशीली पदार्थों को कम उम्र के बच्चे सेवन करते हैं। जिसके बजह से मानसिक तनाव, पढ़ाई में मन नहीं लगना इन तमाम कुरीतियों के कारण शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर हो जाना तथा कम उम्र में काम काज की तलाश में बाहर राज्य की ओर पलायन करना।ये सब दुशीले नशा पेयजल, धुंआ के कारण आज समाज धीरे-धीरे खोखला होता जा रहा है। चाहे कोई भी समाज क्यों न हो अन्य समाज के सभी वर्ग व्यक्ति नशा में लथपथ हो कर समृद्ध समाज, विकसित समाज को एक बार में प्रदूषित कर दिया जा रहा है।हम नशा से दूर रहना छोड़ कर नशा को गले लगा रहे हैं। नशा को सर्वोत्तम माना जा रहा है। इन तमाम बातों को लेकर आज ग्राम पंचायत गिरसुल में नया सवेरा, नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से पुलिस विभाग अधिकारी , सरपंच मैना बाई मांझी, सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह मांझी,आर टी आई प्रकोष्ठ जिला कार्य समिति सदस्य पदुलोचन सिंह मरकाम,सरोज मांझी पूर्व सरपंच, अहिल्या मरकाम भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष,तोषन यादव उपसरपंच, चिंता राम मांझी पंच,मधु राम नागेश ग्राम पंचायत सचिव, लक्ष्मी डोंगरे एम टी मितानिन व स्थानीय आम नागरिक जन भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com