राजधानी से जनता तक । अभिषेक सिंह ठाकुर । भानुप्रतापपुर। नल जल योजना के अंतर्गत नगर पंचायत भानुप्रतापपुर से सटे संजय पारा में नल जल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन में ठेकेदार द्वारा के द्वारा बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। गलियों में सड़क खोदकर पाइप बिछाया जा रहा है, सड़क पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिया जा रहा है जिससे पानी सप्लाई भी प्रभावित हो रही है साथ ही आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई जगह घर के सामने नल के लिए प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। जिस सड़क सकरी हो रही है और आवागमन में भी प्रभावित हो रहा है।
इसको लेकर पीएचसी विभाग को भी कई बार शिकायत किया गया ठेकेदार को बताया गया पर इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वहीं निर्माणाधीन पानी टंकी में भी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पीएचई विभाग के द्वारा भी इसे देखरेख नहीं किया जा रहा है। ठेकेदार मनमानी तरीके से गुणवत्ताविहीन निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीण सुभाष विश्वकर्मा, हरीश ठाकुर, अशोक मानकर, योगेश यादव ने बताया लगातार नल जल योजना के तहत कार्य में गुणवत्ताहीन होने की शिकायत की जारी है पर कोई भी अधिकारी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
साथ ही पानी सप्लाई भी प्रभावित हो रहा है। कई जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल सुधार करने की मांग की है।
पीएचई के उप यंत्री डीएल देशमुख ने कहा इसकी जांच कराई जाएगी, गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिया जाएगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com