राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के शासन काल में देवभोग क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमाड़ को गोद लिया गया था। आज उन्ही ग्राम पंचायत में बिजली बंद होने की बजह से आज करीबन 700 सौ की जनसंख्या निवासियों को अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हो गए हैं।अमाड़ पंचायत के समस्त ग्रामवासियों का कहना है कि तेल नदी पार छत्तीस गांवों में बिजली हमेशा जल रही है। परंतु क्या ऐसे बजह है जो कि अकेला अमाड़ पंचायत को बिजली कटौती कर दिया गया है। और बाकी अन्य गांवों में बिजलियां फुल चल रही है। कुछ ग्रामीणों के द्वारा सुनने को मिल रहा है,कि गांवों के कुछ वरिष्ठ व्यक्तियों ने गांव के हर लोगों से कुछ राशि लेने कि बात सामने आ रही है। आखिर ऐसा क्या बजह है जो कि सरकार इस गांवों को बिजली देने से साफ- साफ इंकार किया जा रहा है। जब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ने अपने शासनकाल में अमाड़ पंचायत को लाखों करोड़ों रुपए का सौगात दी गई थी। ओर विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण जनताओं को लाभ भी दिया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी द्वारा गोद ग्राम लिए जाने से अमाड पंचायत में सड़क, बिजली, पानी व अन्य क्षेत्रों में निरंतर विकास कार्य तेजी से हुई थी। लेकिन आज भाजपा की सरकार बनी हुई है।फिर भी अमाड़ पंचायत में बिजली बंद कर दिया गया है। जब से बिजली बंद कर दिया गया है, तब से गांव में अंधेरा ही अंधेरा छाया हुआ है।
दसवीं कक्षा व बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की वार्षिक परीक्षा आने लगा है नजदीक तो बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले बच्चों को पढाई करने में हो रही है बंधाए। जैसे ही वार्षिक परीक्षा नजदीक आता है तो अधिकतर बच्चे एक दो महीने बाद ही परीक्षा की तैयारीयां करते हैं। यदि बिजली ऐसा ही हमेशा के लिए बंद रहा तो 10 वीं व 12 वीं में पढ़ने वाले बच्चों की जिंदगी खराब होने की संभावना है। बच्चे जिंदगी भर पीछे पिछड़ जाएंगे और उज्जवल भविष्य अंधकारमय हो सकता है। इस लिए हम सभी ग्रामवासियों का कहना है कि जल्द ही बिगड़ी हुई बिजली कनेक्शन को सुधार किया जाए तथा बोर्ड परीक्षा दे रहे बच्चों के भविष्य पर कुछ विचार कर बिजली चालू किया जाए। यदि किसी भी तरह से बिजली विभाग द्वारा जन सुविधा उपलब्ध कराई नहीं जाती है तो उस स्थिति पर सभी ग्रामीण जन गरियाबंद जिला मुख्यालय के कलेक्टर साहब जी के दरवाजे पर दस्तक दे कर सभी समस्याओं को अवगत करवाया जाएगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com