राजधानी से जनता तक । रायपुर । विधानसभा बजट सत्र को लेकर भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस सत्र में प्रदेश की जनता किए हुए वादे हैं, उन्हें पूरा करने के लिए सारी चीज दी गई है, और जो अपेक्षा प्रदेश की जनता का है. चुनाव के समय जो वादे किए हैं, उन सारे वादे को हम लोग पूरा करेंगे. इस लिहाज से बजट सत्र हमारे लिए महत्वपूर्ण है। महतारी वंदन योजना को लेकर धरमलाल कौशिक ने कहा कि फॉर्म भरा जा रहा है. हम चाहते हैं कि पात्रता रखने वाले एक भी महिला वंचित न हो. इसलिए जितना जल्दी हो सके, उनका फॉर्म फिलअप हो सके. इससे लाभ से वंचित न हो, बल्कि उनका लाभ मिलना शुरू हो जाए. इसलिए प्रदेश में काफी उत्सुकता के साथ यह लोग फॉर्म भरा रहे हैं। अयोध्या जाने के लिए दुर्ग से जाने वाली ट्रेन के संबंध में धरमलाल कौशिक ने कहा कि उसे ट्रेन को झंडी दिखाने के लिए हमारे मंत्री दयालदास बघेल, श्याम बिहारी जयसवाल, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और मैं स्वयं रहूंगा. हमारे सहयोगी रहेंगे. जितने विधायक सांसद हम सबको आमंत्रित किए हैं, और बड़े संख्या में हमारे जनप्रतिनिधि साथ शामिल होंगे. हम लोग राम भक्तों का स्वागत करने के बाद में उनको रवाना करेंगे। डीके-

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



