विकासखंड तमनार मे प्रीमियर लीग का आगाज 10 फरवरी से

राजधानी से जनता तक । तमनार विकासखंड समस्त अधिकारी कर्मचारी शिक्षक वर्ग (शिक्षा विभाग)के खिलाड़ियों के मेल -मिलाप एवं मनोरंजन की दृष्टि से विकासखंड तमनार में तमनार प्रीमियर लीग 2024 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हाई स्कूल तमनार मैदान में 10 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक किया जा रहा हैl इस प्रतियोगिता में विकासखंड तमनार के 24 संकुल को 6 टीमों में बांटा गया है जिसमें सरायपाली सुपर किंग्स, तमनार टाइगर्स, गोढि रॉयल,डेंजर धौराभाठा, मोरगा फाइटर  एवं समर्थ समकेरा जैसी धुरंधर टीमें शामिल हैl

जिसमें अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज ,गेंदबाज एवं ऑलराउंडर मौजूद है l पूरे मैच का लाइव स्कोरिंग ऑनलाइन किया जा रहा है l इस प्रतियोगिता को लेकर शिक्षक संवर्ग विशेष उत्साह देखा जा रहा है तथा सभी टीम अपनी जीत के इरादे से अभ्यास कर रही है l मैच की गर्मी का एहसास इस बात से लगाया जाता है  कि शिक्षक कवि संवर्ग में भी इस प्रतियोगिता को लेकर कविताओं के आधार पर भी अपने टीम का सपोर्ट कर रहे हैंl

शुरु होगा जब खेल TPL 2024 का, सराईपाली सुपर किंग्स अपना परचम लहराएंगे।

है हौसला अपना कुछ इस कदर, कि  मैच के साथ हम दर्शकों का “दिल” भी जीत जाएंगे।।

 

      मुक्तक :-

 

उरबा से ऊर्जा लेकर,बजरमुड़ा में बज्र बने।

कुँजेमुरा से कुंजी लेकर,मिलुपारा में सब तने।।

जब तमनार में टी पी एल लीग 2024 होगा।

तो दावा है चैंपियन तो मोरगा फाईटर ही बने।।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
February 2024
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
26272829  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!