राजधानी से जनता तक । चित्रकूट । सड़क हादसे में दो भाईयो व बहन की मौत से परिवार में मातम छाया है। तीनों एक साथ गांव घर से गए, लेकिन तीनों के एक साथ शव गांव लौटे और एक साथ ही तीनों का अंतिम संस्कार हुआ।
शुक्रवार को इटवां गांव में जिसने भी यह नजारा देखा और यह बातें सुनी उसकी आंखे छलक गई। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में तीनों को गांव के बाहर अंतिम संस्कार किया गया। रैपुरा थाना क्षेत्र के इटवां गांव के लोगों ने बताया कि ऐसी विपदा इस गांव में पहले कभी नहीं आई जब किसी हादसे में एक परिवार के तीन लोग एक साथ एक स्थान पर खत्म हो गए हों। गुरुवार की रात को तीनों खुशबू पुत्री सुंदरलाल, हरिशचंद्र पुत्र फूलचंद्र व दशरथ झब्बू सोनकर की सदर कोतवाली अंतर्गत हाईवे पर ब्यूर के पास कार की टक्कर से मौत हो गई थी। शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम हाउस में तीनों के परिजन रोते बिलखते रहे। दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद एक ही वाहन में तीनों के शव जैसे ही शाम को गांव पहुंचे तो इन्हें देखने के लिए पूरा गांव आ गया। तीनों की मां भाई बहनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। सभी हर बार यही कहते रहे कि उन्हें आभास तक नहीं था कि तीनों हमेशा के लिए एक साथ दुनिया से चले जाएंगे। रिश्तेदारों ने परिजनों को ढंाढ़स बंधाया।
दहाड़े मार रोए व्यापारी के परिजन
चित्रकूट। शहर के बस संचालक सुखराम जायसवाल के पुत्र टायर व्यापारी सुरेंद्र जायसवाल की हादसे में मौत के बाद शुक्रवार की सुबह जैसे की शव उनके घर पहुंचा तो परिजन दहाडे मारकर रोने लगे। बेहद गमगीन माहौल में व्यापारी का अंतिम संस्कार कराया गया। गुरुवार की देर शाम को शहर के हाईवे पर प्रयागराज मार्ग पर एक बोलेरो चालक ने पुराने विवाद के चलते टायर की दुकान से लौट रहे शहर के व्यापारी सुरेंद्र जायसवाल को बाइक समेत टक्कर मार दी थी। इससे व्यापारी की मौत हो गई थी।
दोनो हादसो की रिपोर्ट दर्ज, एक गिरफ्तार
चित्रकूट। गुरुवार को हुए दो हादसों की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज किया गया है। व्यापारी सुरेंद्र के पुत्र शिवा की तहरीर पर बोलेरो व चालक अजय मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। इसी प्रकार ब्यूर की घटना में सुंदरलाल की तहरीर पर कार नंबर व अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाल अजीत पांडेय ने बताया कि कार चालक का कुछ पता नहीं चला है। जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा। बोलेरो चालक को मौके से ही पकड़ लिया गया था।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com