राजधानी से जनता तक । रायपुर । जयदास मानिकपुरी । कहते हैं जीवन में आत्म निर्भरता दोहरा बदलाव लाता है। इसमें कुछ झड़ता है, तो कुछ सृजित होता है। 32 साल की बेसहारा लड़की सीतू (काल्पनिक नाम) विगत 5 वर्षों से ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है, जो हिंदी, अंग्रेजी टाइपिंग ,कम्प्यूटर में दक्ष होने के साथ ही साथ शहर के अनेक प्रतिष्ठित व्यवसायिक संस्थान में कार्यरत होने का अनुभव रखने के बावजूद आज अपने इस बीमारी के चलते 8 माह से बेरोजगार है। जैसे ही उनके नियोक्ता को यह जानकारी होती है कि नीतू को ब्लड कैंसर है उसे किसी भी बहाने बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। एक तो शारीरिक परेशानी उपर से बेरोजगारी इस विषम परिस्थिति में भी उसने हार नहीं मानी। उन्हे किसी ने बताया कि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा रायपुर की एक ऐसी प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था है जो किसी भी वास्तविक जरूरतमंद को मदद करने के लिए सदैव आगे आती है, सीतू ने संस्था प्रमुख सुषमा तिवारी से दूरभाष पर चर्चा कर मदद की गुहार लगाई और उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। तब अपने संस्था के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा उपरांत सुषमा ने उक्त कैंसर की मरीज सीतू को उनकी अभिरुचि के अनुरूप एक सिलाई मशीन देने का मन बनाया। इस काम में अपने ही संस्था की भाठागांव निवासी सम्मानित सदस्या राधिका सोनकर जो स्वयं बुटीक का काम करती हैं से चर्चा की तब राधिका ने सीतू को स्वयं के प्रयासों से एक सिलाई मशीन उपलब्ध कराया और काम शुरू करने कुछ नगद राशि के साथ ही अपने ही बुटीक सेंटर में बतौर सहयोगी काम देने के लिए भी आश्वस्त किया। आगे ईश्वर ने चाहा तो अब सीतू अपने हौसलों के दम पर अपनी परिस्थितियों का रुख मोड़ कर बेहतर जीवन जी सकेगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com