राजधानी से जनता तक । रतनपुर । नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले जाने तथा अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 16 दिसंबर 23 को नाबालिग के परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट थाना रतनपुर में की गई थी, जिस पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के बालिका संबंधी गंभीर अपराध होने से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना रतनपुर से टीम गठित कर संदेही के मोबाईल लोकेशन के आधार पर रायपुर में होने की सूचना पर रायपुर टीम भेजकर अपहृत बालिका व संदेही को थाना लाया गया। संदेही लक्ष्मीनारायण उर्फ सोनू धीवर से पुछताछ करने पर नाबालिग बालिका से शादी करना व शारीरिक संबंध बनाना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com