राजधानी से जनता तक । कोरबा । बालको थाना अंतर्गत चुईया गांव में रेत खदान खोले जाने का ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध जारी है। कल यहां मामले की वस्तु स्थिति जानने व ग्रामीणों को समझाईश देने अजगरबहार तहसीलदार सविता सिदार के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणो की बैठक लेकर रेत खदान खुलने से पंचायत के आय में वृद्धि होने व गांव के विकास की बात करते हुए समझाने की कोशिश की। लेकिन बैठक में मौजूद महिलाएं बुजुर्ग सहित सभी ग्रामीण नही माने और रेत खदान का विरोध करते हुए इसे निरस्त करने की मांग की ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के सरपंच शिवराज सिंह राठिया ने भ्रष्टाचार करने के लिए रेत खदान की अनुमति दी है। इससे उसको निजी लाभ होगा जबकि ग्रामीणो को खदान के कारण भारी वाहनों के चलने से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने सरपंच को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की और कहा कि चुईया में एक ही शर्त पर रेत खदान खुलने दिया जाएगा। जब प्रशासन गांव के भ्रष्ट्र सरपंच को बर्खास्त कर उनके स्थान पर नए की नियुक्ति नही कर देता । चुईया पहुंची टीम ने तहसीलदार के अलावा थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय, खनिज निरीक्षक खिलावन कुलार्य, राजस्व निरीक्षक राजेश चैहान एवं पटवारी बसंत भगत शामिल थे। बैठक में ग्रामीणों तथा सरपंच का पक्ष जानने का प्रयास किया गया। लेकिन इसमें रेत खदान विवाद का समाधान नहीं निकल सका है जहां खदान संबंधी ग्रामसभा के प्रस्ताव में सरपंच, उपसरपंच, पंचों के साथ कुछ ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं वहीं ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा व इसके प्रस्ताव से अनभिज्ञता जाहिर की जाती रही। जांच व निष्कर्ष के साथ मामले के समाधान में अभी समय लगेगा। -सविता सिदार, तहसीलदार अजगरबहार
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com