राजधानी से जनता तक । रायपुर । वैलेंटाइन वीक से पहले ही राजधानी में बजरंग दल ने जमकर हंगामा किया। ये हंगामा एक कैफे में होने जा रहे इवेंट को लेकर किया गया। वीआईपी रोड स्थित फ्रीक्वेंसी कैफे में 7 और 11 फरवरी को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाना था।इसे स्पीड डेटिंग नाम दिया गया। इसमें अनजान लड़के-लड़कियों को बुलाकर मुलाकात कराने और कपल बनाने की बात कही गई। इससे संबंधित वीडियो भी विभिन्न सोशल साइट्स पर डाले गए। बजरंग दल को जब इस इवेंट की जानकारी मिली तो कार्यक्रम के पहले ही उन्होंने कैफे पहुंचकर इस पर आपत्ति दर्ज कराई।यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। आयोजक के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही अश्लील आयोजन को लेकर चेतावनी भी दी गई। विवाद बढऩे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले को शांत करवाया। इसके बाद आयोजकों ने माफी मांगते हुए कार्यक्रम ही रद्द कर दिया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com