राजधानी से जनता तक|कोरबा | कोरबा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पतरापाली पर जनपद सीईओ कोरबा द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने अधूरे कार्य के प्रति पूर्ण करने के निर्देश दिए।
शनिवार को कोरबा जनपद सीईओ ने ग्राम पतरापाली एवं उसके अंतर्गत आने वाले आश्रित ग्रामों का निरीक्षण किया एवं सभी आवास निर्माण के कार्यों की जानकारी लेकर जिन स्थानों पर कार्य अधूरे पाए गए वहां पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्दी से जल्द कार्य को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए है।
वही पहाड़ी कोरबा परिवारों के बीच पहुंचे उन्होंने जनमन योजना के तहत सभी पहाड़ी कोरबाओं को लाभ पहुंचाने भी निर्देश दिए, इस बीच जनपद सीईओ को कुछ बच्चे दिखाई दिए जिसे उन्होंने बातचीत की इसके बाद उन्होंने ग्राम सरपंच को निर्देश दिए कि इनका दाखिला स्कूलों में करवाए, इसके साथ ही आंगनवाड़ी में अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने के भी निर्देश दीए ।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



