राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद- भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 1.47 लाख करोड़ का अभूतपूर्व बजट है, पिछले बजट की तुलना में बजट का आकार 22 प्रतिशत बढ़ा है और आश्चर्य युक्त खुशी की बात यह है कि कोई नया करारोपण भी नही किया गया। बजट में कृषि जगत के उन्नयन का संकल्प व्यक्त कर प्रदेश सरकार ने अपने बजट प्रावधानों से किसानों का विश्वास जीता है और उनके चेहरे पर खुशहाली लाने का अभिनंदनीय कार्य किया है। श्री शर्मा ने कहा कि 6.96 लाख कृषि पम्पों को लाभ दिलाने के लिए योजना बनाने, बिजली बिल हाफ योजना के लिए 1 हजार 274 करोड़ रु. और एकल बत्ती के लिए 540 करोड़ रु. का प्रावधान करना प्रदेश सरकार के संवेदनशील होने का प्रमाण है। बजट 2024 में प्रधानमंत्री फसल बीमा हेतु 643 करोड़,एकीकृत बागवानी योजना हेतु 205 करोड़,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा LO999योजना हेतु 200 करोड़ ,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना हेतु 183 करोड़ का प्रावधान करके प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत प्रदान की है।
5 हार्स पवार तक कृषि पम्प में निशुल्क बिजली के लिए 3500 करोड़ , प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लिए 8369 करोड़, भूमिहीन कृषि मजदूर के लिए 500 करोड़ का प्रावधान कर पूरे कैशफ्लो को गाँव के तरफ मोड़ दिया गया है जिससे भारी मात्रा में ग्रामीण रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। गाँव गरीब किसान के हितकारी बजट प्रस्तुत करने राज्य की साय सरकार प्रति आभार है वही जनता को मनमुताबिक बजट के लिए बधाई।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com