राजधानी से जनता तक । पंडरिया । जिला प्रमुख पवन तिवारी । जिसमें मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया तुलश राम कश्यप।
अध्यक्षता श्रीमती रेखा तोरन साहू (सरपंच, ग्राम पंचायत किशुनगढ़ )
विशिष्ट अतिथि : श्रीमती टिकेश्वरी जल्लू साहू (जिला सदस्य जिला पंचायत कबीरधाम) मनी चन्द्राकर (मण्डल उपाध्यक्ष), सुख धुर्वे (जनपद सदस्य) दीपक (पप्पू) धुर्वे (शिक्षा समिति सदस्य ज. पं. पण्डरिया) निरंजन चन्द्राकर (पूर्व S.M.D.C. अध्यक्ष), रोहित टण्डन (पूर्व सरपंच) विरेन्द्र चन्द्राकर, जगन्नाथ साहू, श्री संतोष जायसवाल, गोपाल चन्द्राकर कोमल चन्द्राकर, पिताम्बर जायसवाल और विद्यालय के उपस्थित स्टाफ प्राचार्य आर. के.राय,आर. के.राजपुत,आर. के .पाण्डेय,जे. पी. तिवारी,के. एल. तिवारी,एन. के.बौद्ध,एम जी.पाटले,के.के.चंद्राकर,पी. के.अंचल एस. आर.बर्मन,श्रीमती डे, मैडम,साहू सर,देवांगन सर,जोगी सर एवम समस्त स्टाफ की सराहनीय योगदान से सम्पन्न हुआ।
विद्यालय में बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दी गई है छात्र छात्राओं द्वारा जिसमे गांव के छोटे बड़े लोगो ने कार्यक्रम आनंद उठाया। और बच्चो को अतिथियों द्वारा कला कृति के साथ पढ़ाई,लिखाई ,खेल ,कूद और आनेको कार्यों में आगे रहने का आशिर्वाद दिया। जिसमे बच्चो का उत्साह ,उमंग देखने को मिला।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com