कपिनाथ महोबिया ने मोदी की गारंटी पर साधा निशाना
गंडई। विधायक प्रतिनिधि व पूर्व सांसद प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया ने प्रदेश व केंद्र सरकार की नाकामी योजनाओं पर निशाना साधा है। कपिनाथ महोबिया ने निशाना साधते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी को जब चुनाव जीतना रहता है तो आमजन को लोक लुभावने वादे करना या जुमका बहुत अच्छे से करना आता है,भोले भाले जनता को बेवकूफ बनाती है इसका उदाहरण कई है चाहे काले धन लाने की बात हो,15 लाख की बात हो, पूर्व में भी भाजपा सरकार सत्ता हथियाने के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, जैसे सत्ता पाए उसमें इतना नियम कानून बना दिया जिससे बेरोजगारी भत्ता कुछ लोगों को ही मिल पाया। विधानसभा 2023 के चुनाव भाजपा के नेताओं द्वारा बोला गया था । किसानों का धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल में लेंगे, मगर आज तक किसानों के धान का भाव 3100 रुपए नहीं दिया गया है,साथ ही पांच सौ में गैस सिलेण्डर देने का भी वादा किया गया था, कहा गई मोदी की गारंटी सिर्फ हवा हवाई जुमला है, दो लाख रुपए तक किसानों का कर्ज माफ बोला गया था इसी तरह हर विवाहित महिला को महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 प्रति माह देने का वादा किया गया था मगर उसमें तरह-तरह के नियम कानून बना दिया गया है जिसके चलते अधिकांश महिलाएं उक्त लाभ से वंचित हो रहे हैं ,हर विवाहित महिला को प्रति माह ₹1000 मिलना चाहिए।
लोक सभा चुनाव पास आते ही फिर लोक लुभाने वादे करेंगे उनके पुराने वायदे कब पूरे होंगे समझ से परे हैं ।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा राजेगांव से कुम्हारी फोरलाइन नेशनल हाईवे और रतनपुर से दंतेवाड़ा फोरलेन का सपना दिखाया गया था ।इसी प्रकार डोंगरगढ़ से कटघोरा रेल लाइन की बात कहीं गई थी मगर कहां बिछा है दिखाई नहीं दे रहा है सिर्फ कागजों में ही बनकर तैयार हुआ है ऐसा प्रतीत होता है भारतीय जनता पार्टी के कंपनी और करनी को भोले भाले जनता समझ गई है आने वाले लोकसभा चुनाव में इनका मुंहतोड़ जवाब देगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



