राजधानी से जनता तक । कोरबा । बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात चुईया पुल के पास एक इको वाहन अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा गिरी, हादसे में वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है, डायल 112 की टिम द्वारा घायलों को उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
मामला कुछ इस प्रकार है की डायल 112 को घटना की सुचना मिली थी जिसपर टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई जहां पहुंचकर कॉलर से मिले,जिन्होंने बताया कि एक तेज रफ्तार ईको वाहन CG 11 AS 7768 वाहन स्वामी अजय कुमार देवांगन पिता हुलास राम देवांगन उम्र 37 वर्ष निवास स्थान लेमरू का रहने वाला है और जो अपने दोस्त धर्मेंद्र खलखो पिता खेलेंन खलखो उम्र 24 वर्ष निवास स्थान लेमरू का रहने वाला है
दोनों व्यक्ति कोरबा से लेमरू की तरफ जा रहे थे और दोनों व्यक्ति शराब के नशे में होने के कारण वहां से नियंत्रण खो देने के कारण गाड़ी गड्ढे में जा गिरी जिसमें धर्मेंद्र खलखो को गंभीर चोट आई थी जिसे समय रहते तत्काल डायल 112 से आरक्षक 262 रोहित पाटले, चालक- सी.जी.307 सत्येंद्र सिंह गेंदले मदद से इलाज के लिए दोनों व्यक्तियों को जिला अस्पताल ले जाकर एडमिट कराया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है और उनके परिजनों को संपर्क कर घटना के संबंध में जानकारी दी गई, उक्त घटना की सूचना संबंधित थाना प्रभारी बालको को दिया गया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



