खैरागढ़ विधानसभा के क्षेत्रवासियो ने जताया आभार
छुईखदान ! क्षेत्रवासियो के मांगो को लेकर संवेदनशीलता दिखाते हुए खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने विभिन्न विकास कार्यो के लिए करोडो रूपये की स्वीकृति दिलाई है
स्वीकृत कार्यो की सूचि
1. सुरहीनदी में ग्राम खौड़ा के पास स्टाप डैम निर्माण कार्य – अनुमोदित लागत 250.00 लाख
2. सुरहीनदी में ग्राम भुरभुसी के पास एनिकट निर्माण कार्य – 250.00 लाख
3. नर्मदा मंदिर के पास स्टाप डैम – 250.00 लाख
4. लमतीनदी में ग्राम ठाकुरटोला के पास एनिकट निर्माण कार्य – 300.00 लाख
5. सुरहीनदी में ग्राम मगरकुंड के पास एनिकट निर्माण कार्य – 300.00 लाख
6. सुरहीनदी में ग्राम सुखरी के पास एनिकट निर्माण कार्य – 300.00 लाख
7. आमनेर नदी ग्राम संडी के पास बाढ़ नियंत्रण कार्य – 300.00 लाख
8. सुखा नाला जलाशय के नहर लाइनिंग कार्य – 250.00 लाख
9. बसाबर जलाशय के नहर लाइनिंग कार्य – 250.00 लाख
10. कुटेलीकला जलाशय के नहरों लाइनिंग कार्य – 250.00 लाख
11. डुण्डा डायवर्सन के नहरों का लाइनिंग कार्य – 250.00 लाख
12. सोनभट्ठा जलाशय का र्जीर्णोधार व नहरों का लाइनिंग कार्य – 280.00 लाख
13. सलोनी जलाशय के र्जीर्णोधार व नहरों का लाइनिंग कार्य – 290.00 लाख
14. मदराकोही जलाशय के र्जीर्णोधार एवं नहर लाइनिंग कार्य – 295.00 लाख
15. बुढ़ानभाट जलाशय के र्जीर्णोधार एवं नहर लाइनिंग कार्य – 300.00 लाख
16. कातलवाही जलाशय के र्जीर्णोधार एवं नहर लाइनिंग कार्य – 300.00 लाख
17. मगरकुंड फिडर जलाशय कार्य – 300.00 लाख
18. भरदाकला जलाशय के र्जीर्णोधार एवं नहर लाइनिंग कार्य – 300.00 लाख
19. पासलखैरा जलाशय के र्जीर्णोधार एवं नहर लाइनिंग कार्य – 300.00 लाख
20. रामपुर जलाशय के र्जीर्णोधार एवं नहर लाइनिंग कार्य – 300.00 लाख
21. सोनपुरी डायवर्सन के नहरों की लाइनिंग कार्य- 300.00 लाख
22. सुरही जलाशय के विस्तार कार्य – भरदा, विचारपुर मैनर, बुंदेली सहमैनर, में लाइनिंग कार्य – 300.00 लाख
23. सुरही जलाशय के मुख्य नहर निर्माण – धोधा मैनर, जगमड़वा मैनर लाइनिंग कार्य – 300.00 लाख
24. डोकराभाठा जलाशय के र्जीर्णोधार एवं नहर लाइनिंग कार्य – 300.00 लाख
25. चेपटा खोल जलाशय के र्जीर्णोधार एवं नहर लाइनिंग कार्य – 300.00 लाख
26. नचनिया जलाशय के र्जीर्णोधार एवं नहर लाइनिंग कार्य – 300.00 लाख
27. सुरही जलाशय के मुख्य नहर विस्तार – बुढ़ासागर मैनर, देवपुरा मैनर, बेंदरी मैनर, विस्तार एवं नहर लाइनिंग कार्य – 500.00 लाख
28. चिलगुड़ा के पास स्टाप डैम निर्माण – 250. लाख
29. ग्राम बिरखा के एनीकट कम रपटा निर्माण – 290.00 लाख
30. कर्रा नाला में ग्राम बसाबर के पास एनीकट कम रपटा निर्माण – 300.00 लाख
31. सेतवा जलाशय के र्जीर्णोधार एवं नहर लाइनिंग कार्य – 500.00 लाख
32. भेंडरा जलाशय के र्जीर्णोधार एवं नहर लाइनिंग कार्य – 1200.00 लाख
इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग में –
1. करमतरा से घुमर्रा पहुंच मार्ग 4.00 कि.मी. – 600.00 लाख
2. बाजार अतरिया मेन रोड से भोरमपुर पहुंच मार्ग 2.50 कि.मी. – 250.00 लाख
3. खैरागढ़ मेन रोड से ई.टी.ई भवन तक पहुंच मार्ग 2.00 कि.मी. – 250.00 लाख
4. एडीबी सड़क मार्ग उदयपुर से बुंदेली मार्ग लं. 27.00 कि.मी. के फेस थ्री अतिरिक्त बजट – 2500.00 लाख
विधायक यशोदा वर्मा क्षेत्र के इस कार्य को बजट में शामिल करने के लिये मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सिचाई मंत्री केदार कश्यप,लोक निर्माण मंत्री अरूण साव को अभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है.