Search
Close this search box.

गांव चलो-घर चलो अभियान में किसान नेता खम्हन ताम्रकार हुए शामिल

गांव चलो-घर चलो अभियान में किसान नेता खम्हन ताम्रकार हुए शामिल

गंडई-पंडरिया । भाजपा ने देश भर में गांव चलो-घर चलो अभियान चलाया है । इस कड़ी में किसान नेता खम्हन ताम्रकार ग्राम संबलपुर में शामिल हुए जहा गांवों में पहुंचकर महिलाओ से जॉब कार्ड, राशनकार्ड, महतारी वंदन योजना, पेयजलापूर्ति की जानकारी ली साथ ही नल में जलापूर्ति हेतु शीघ्र प्रारंभ कराने के लिए अधिकारियों से चर्चा किये । महिलाओ ने जॉब कार्ड नही बनने की जानकारी दी जिसे संज्ञान में लेते हुए रोजगार सहायक से जानकारी प्राप्त किये , रोजगार सहायक ने हिग्राहियो के खातों को राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली से लिंक होना आवश्यक बताया । अंगनबाड़ी केंद्र संबलपुर में पहुंचकर महतारी वंदन योजना की जानकारी प्राप्त किये । सचिव ने बताया की 200 आवेदन महतारी वंदन योजना में जमा हो चुका है जिसमे से 100 फार्म ऑनलाइन जमा किया जा चुका है। खम्हन ताम्रकार ने कहा कि कोई भी हितग्राही नही छूटना चाहिए । इसके लिए एक बार फिर से मुनादी भी कराया दी जाए । महिलाओं से बातचीत में कहा कि सभी घरों में महतारी वंदन योजना की चर्चा होनी चाहिए , गांव वाले ही एक दूसरे से महतारी वंदन योजना को बताएं व सबका आवेदन जमा हो। फाइलेरिया की दवाई खिलाने की जानकारी भी प्राप्त किये । आंगनबाड़ी की अन्य योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त किये । पीएम आवास योजना में भी हितग्राही के नाम होने की जानकारी प्राप्त किए । प्राथमिक शाला संबलपुर में शिक्षकों व बच्चों से भी खम्हन ताम्रकार ने मुलाकात किये । विद्यालय में कुल शिक्षक 03 है जिसमें से 02 उपस्थित रहे । विद्यालय में कुल दर्ज संख्या 74 है । छात्रों ने बड़े ही रोचक ढंग से गीत, कविता, पहाड़ा को सुनाया। सामान्य ज्ञान के विषय मे राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम बताए । विद्यालय में शौचालय की समस्या से शिक्षकों को अवगत कराया है । जिस पर खम्हन ताम्रकार ने प्रस्ताव बनाकर देने के लिए कहा । छात्रों के खेल प्रतियोगिता में भाग लेने की जानकारी ली गयी । छात्रों ने बताया कि हमने खो-खो, कबड्डी मे भाग लिया था । यादव परिवार में भोजन किया गया । ग्रामीणों को आगजनी के मुआवजा राशि को शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया । सम्बलपुर ग्राम के बूथ बैठक लिया गया जिसमें बड़ी संख्या में बूथ के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । बूथ समिति में 13 सदस्य है । बूथ के मंडल, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की जानकारी ली गयी । पन्ना प्रभारीयों पर चर्चा की गयी । पन्ना प्रमुखों को महतारी वंदन योजना में सहयोग करने के लिए कहा गया ताकि कोई भी वंचित न रहे। गांव के लाभार्थियों से संपर्क करना । भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं भारत जंघेल, पचकौड़ जंघेल, बिहारी जंघेल का सम्मान गमछा भेंट करके किया गया । ग्राम के 14 महिला समूह के अध्यक्ष, सचिव के साथ चर्चा हुई । महतारी वंदन योजना के विषय मे चर्चा के दौरान महिलाओं को बताया की यह ऐसी योजना है जो सभी वर्ग के लिए है । आप सभी आसपास के घरों में योजना की जानकारी भी देंवे । महिला समूह के लिए महिला सदन बनाने की विष्णु देव साय के सरकार की घोषणा बजट में की गई जिसकी चर्चा की गई ।
महिला समूह ने कहा की महिला सदन बनने से हमे बहुत सुविधा होगी । हमे अभी अपनी बैठक गांवों में करनी हो तो पेड़ के नीचे करना होता है । किसानों के समूह से भेंट किया गया। 3100 रुपये के अंतर राशि के भुगतान पर चर्चा किया गया । आदिवासी परिवार से भेंट । शीतला मंदिर में आरती में शामिल हुआ । रामायण मंडली से मुलाकात किये । रात्रि विश्राम किया। गांव की प्रत्येक गतिविधि की जानकारी प्राप्त की गई । ग्राम के सेवक जंघेल, नोहर जंघेल, सुंदर लाल, मनोज यादव उदय नागवंशी, हेम सिंह ठाकुर उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
February 2024
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
26272829  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!