नगर के दुकानदारो द्वारा अपने दुकानो में लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरा की मदद से चोरी के आरोपी को किया गया था गिरफ्तार
छुईखदान । थाना छुईखदान में दिनांक 07/02/2024 को प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 41/24 धारा 454,380 भादस कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरापियो के पता तलास के लिये निर्देश प्राप्त होने थाना से टीम घटित कर अज्ञात चोर की पता तलास की जा रही थी इसी क्रम में नगर के दुकानो में लगे सीसीटीव्ही कैमरो को देखा गया जिसमें एक हार्ड वेयर के दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरा में स्पष्ट रूप से आरोपी द्वारा सब्बल खरीदने के लिये आते समय उसके मो0सा0 का नंबर एवं आरोपी का चेहरा दिखाई दे रहा था जिसके आधार पर आरोपी की पहचान कर आरोपी आरोपी का नाम संजय ठाकुर पिता स्व. खेमु ठाकुर उम्र 23 वर्ष ग्राम खैरी साजा बेमेतरा का पता तलास कर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे, पुलिस अनुविभागिय अधिकारी खैरागढ. लाल चंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक शिव शंकर गेंदले द्वारा अपने-अपने दुकानों में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने वाले नगर के व्यापारियों एवं दुकानदारों को पुलिस की विवेचना कार्यवाही के दौरान चोरी के आरोपी को पकडवाने में मदद करने पर उत्साह वर्धन हेतु थाना परिसर में सम्मानीत किया गया एवं अन्य दुकानदारो को भी अपने-अपने दुकानों में कैमरा लगवाने के सबंध में जानकारी दिया गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



