राजधानी से जनता तक । लोरमी । छत्तीसगढ़ प्रदेश मुंगेली जिले के विकासखण्ड लोरमी स्कूलो में सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद शिक्षा व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां शासन स्तर से इन स्कूलों में व्यवस्थाएं सुधारने के नाम पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है, लेकिन स्थिति जस की तस है. कभी स्कूलों में बच्चों से शौचालय साफ करवाया जाता है, तो कभी छात्रों से पानी भरवाया जाता है,
तो कभी शिक्षिकाएं मोबाइल में व्यस्त रहती है. इस बीच एक छात्रा कक्षा में झाड़ू लगा रही है. ऐसे में प्रशासन की छवि को धुमिल करनें कई सरकारी मास्टर तुले हुए हैं दरअसल, ऐसा ही वाकया मुंगेली जिले के ब्लॉक लोरमी क्षेत्र में शासकीय प्रथमिक विद्यालय मसनी में देखने को मिला है, जिसमें छोटे बच्चों से स्कूल में झाडू लगवाई जा रही है. वहीं, प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए प्रदेश सरकार छात्रों को बैग और पुस्तक निःशुल्क दे रही है. मगर शिक्षक छात्रों को पुस्तक की जगह सफाई कराने को थमा देते हैं. शिकायत पर अधिकारी लीपापोती करने में लग जाते हैं.स्कूल मास्टर अपनी कर्तव्य का निर्वहन नहीं करते हुए पढ़ाना तो दूर की बात है,बल्कि बच्चों के हाथ में साफ सफाई के लिए झाड़ू थमा देते हैं.
क्या है मामला?
इसी कारण से स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं आ पा रहा है. क्षेत्र में लगभग दर्जनों पाठशालाएं है, जिसमें सफाई की स्थिति लगभग शून्य है. वहीं, शासकीय प्राथमिक शाला मसनी का है. जहां सुबह विद्यालय में किताब की जगह झाड़ू लगाते स्कूली बच्चे नजर आ रहे है.
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com