राजधानी से जनता तक|कोरबा| लेमरू थाना क्षेत्र के लामपाहड,सील्लीभुडू, में अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, घटना की सुचना पर डायल 112 की टिम ने मौके पर पहुंच घायल महिला का प्राथमिक रूप से स्तिथि को देखते हुए डंडे एवं कपड़े से पैर को बांध महिला को वाहन में बिठाया एवं घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका उपचार जारी है ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की से रोड एक्सीडेंट की सूचना पर बालको कोबरा 1 डायल 112 की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई वहा से घटनास्थल की दूरी लगभग 75 किलोमीटर दूर लामपहाड़ के सील्लीभुडू गांव का है,जहा पहुचकर कॉलर से मिले जिन्होंने बताया कि एक महिला जिसका नाम नीगी बाई कोरवा पति घुघा राम कोरवा उम्र लगभग 65 वर्ष जो लामपहाड़ की रहने वाली है जो डोकरमना से बाजार करके वापस अपने घर लौट रही थी तभी अचानक एक अज्ञात बाइक चालक पीछे से आकर रोड में चल रही महिला को ठोक कर भाग गया,जिसमें उस महिला के लेफ्ट पांव में गंभीर चोट आई हुई थी और उसका पैर दो भाग में टूट गया था जिसके कारण अधिक मात्रा में खून का रिसाव हुआ था जो कई घंटे तक वही रोड किनारे दर्द से तड़पती चिल्लाती पड़ी हुई थी । जिसे समय रहते तत्काल डायल 112 के कर्मचारि आरक्षक 151 हिमाचल सिंह कंवर , चालक सी.जी.307 सत्येंद्र सिंह गेंदले की मदद से इलाज के लिए चोटिल महिला को जिला अस्पताल ले जाकर एडमिट कराया गया जहां उस महिला का इलाज चल रहा है और उनके परिजनों को संपर्क कर घटना के संबंध में जानकारी दी गई उक्त घटना की सूचना संबंधित थाना प्रभारी लेमरू को दिया गया है।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com