राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद –बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्रामवासियों को अयोध्या में प्रभु श्रीरामचन्द्र जी का दर्शन करने के लिए गए हुए सभी लोगों को देखभाल करने का सम्पूर्ण दायित्व अर्थात विधानसभा प्रभारी बनाया गया था।पात्र संगठन के द्वारा दी गई उत्तरदायित्व को स्वीकार किया ओर बड़े जिम्मेदारी के साथ सभी भक्तों को प्रभु श्रीराम जी का दर्शन कराने के लिए अयोध्या पहुंचे। इस बीच सभी तीर्थ यात्रा पर निकले सभी भक्त जनों ने कहा कि, यह पहली बार ऐसे मौके मिले है, जो कि प्रभु श्रीराम जी का मंदिर अयोध्या में 500 साल के बाद सम्पूर्ण रूप से मंदिर का तैयार हुई है, और आज हम शोभाग्य है कि इस पावन तीर्थ धाम स्थल अयोध्या में आ कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी को नग्न मस्तक कर अपने मानव जीवन को सफल बनाया गया। हम ऐसे कभी जिंदगी में सोचें भी नहीं थे, कि एक दिन हमें अयोध्या में आ कर प्रभु श्रीराम जी के चरणों में दर्शन करने का अहोभाग्य प्राप्त होगा। ऐसा किसी ने नहीं सोचा था,लेकिन ये सब प्रभु श्रीराम जी कृपा ओर मोदी सरकार कि भी यह संकल्प है कि तीर्थ स्थलों में भारत देश वासियों को भ्रमण कराई जाने विशेष योजना तैयार किया गया है। आज छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले से प्रत्येक मण्डल से कुल 72 आदमियों को अयोध्या में नव निर्मित प्रभु श्रीराम जी का मंदिर दर्शन कराने के लिए लिया गया था। उन्होंने बहुत सुंदर ढंग से पीले वस्त्र धारण कर मंदिर में प्रवेश कर हाथ में फूल, सिंदूर, श्री फल,चांवल व नैवेद्य प्रभु श्रीराम जी के चरणों में अर्पित किए ओर मनोकामनाएं पूर्ण के लिए नग्न मस्तक सिर झुकाकर साष्टांग दंडवत प्रणाम किये ओर सहृदय अंतरात्मा से प्रार्थना किया गया।
सभी तीर्थ यात्रियों को देख -रेख खान- पान,रहन- सहन इन की सारी सुविधाएं करने के लिए जिला मंत्री चमार सिंह पात्र को प्रदेश संगठन की ओर से विधानसभा व्यवस्था प्रभारी बना कर भेजा गया था। आज उन्होंने अपने परिवारों की तरह सभी तीर्थ यात्रियों को देख भाल कर प्रदेश संगठन द्वारा दिया गया जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। आज इन्हीं के देखरेख से अयोध्या तीर्थ यात्री बहुत प्रभावित हुए। ओर सभी अयोध्या तीर्थंकरों ने पात्र जी को सहृदय से बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया। ओर उन्होंने यह भी कहा कि पात्र जी किसी क्षेत्र हो चाहे सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक व नैतिक, दुःख ,सुख क्षेत्र में अपनी जगह बनाने में कभी कसर नही छोडे़ है। वो सदैव हमेशा सभी वर्गों के बीच में आपसी तालमेल अटूट संबंध मजबूत बरकरार बना हुए रखा गया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com