कलेक्टर व एसपी ने नर्मदा मेला स्थल का निरीक्षण कर लिया तैयारियों का जायजा
22, 23 तथा 24 फरवरी को आयोजित होगा नर्मदा मेला महोत्सव
दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
छुईखदान । कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने नर्मदा महोत्सव एवं उसमें लगने वाले मेले की तैयारियों के संबध में नर्मदा मंदिर प्रांगण में बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कलेक्टर वर्मा ने बताया प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नर्मदा मेला महोत्सव का आयोजन 22, 23 तथा 24 फरवरी को आयोजित होगी जिसमें अधिक संख्या में श्रद्धालु मेला देखने आते है जिसकी सुचारू व्यवस्था हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्होंने कहा कि नर्मदा मेला स्थल की तैयारी के संबध में जिन विभागों को जो भी दायित्व दी गई है, उन्हें पूरी निष्ठा से पूर्ण करे उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नर्मदा महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कहा साथ ही मेला स्थल की प्रतिदिन साफ-सफाई के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी छुईखदान को निर्देश दिए इसके अलावा उन्होंने पीएचई विभाग को पर्याप्त मात्रा में पेयजल और निस्तारी की व्यवस्था
एवं राजस्व अधिकारियों को दुकान का आबंटन सुव्यस्थित ढंग से करने मेला स्थल में भोजन व्यवस्था हेतु खाद्य विभाग मेला परिसर में बेरिकेटिंग हेतु पर्याप्त मात्रा में बांस
एवम् बल्ली हेतु वन विभाग मंच आदि निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु विद्युत विभाग तथा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को निशुल्क स्वास्थ्य जांच आदि के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि नर्मदा कुंड की साफ सफाई अच्छे ढंग से हो मंदिर परिसर के आस पास अवैध शराब बिक्री एवम परिवहन पर रोक लगाने आबकारी विभाग तथा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए इस दौरान कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने नर्मदा मेला स्थल का निरीक्षण कर नर्मदा मेले की तैयारियों का जायजा लिया तथा बेहतर व्यवस्था हेतु दिए सम्बंधितों को निर्देश दिए इस अवसर पर नर्मदा महोत्सव नोडल एवं एसडीएम रेणुका रात्रे, परियोजना निदेशक जितेन्द्र कुमार साहू, एस डीओपी गंडई प्रशांत खांडे, जनपद पंचायत छुईखदान सीईओ जेएस राजपूत, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ललित वाल्टर तिर्की, विद्युत विभाग से छगन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेलाल कोशरिया, उद्यानिकी विभाग के प्रभारी अधिकारी रविन्द्र कुमार मेहरा, जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, जल संसाधन विभाग कार्यपालन अभियंता मनोज कुमार पराते सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नर्मदा मेला आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



