राजधानी से जनता तक|कोरबा| हरदी बाजार थाना अंतर्गत दीपका खदान के सुवाभोडी एरिया में बम्हनी कोना निवासी पांच युवक सायकल से कोयला लेने दोपहर 3 बजे आया था जिसमे कोयला दबने से तीन युवक दब गया जिसमे प्रदीप कमारों 18 वर्ष ,लक्ष्मण ओढ़े 17 वर्ष ,सत्रुधन कश्यप 27 वर्ष दबा हुआ है दो व्यक्ति अमित सरूता 17 वर्ष बाल बाल बच गए वही लक्ष्मण मरकाम का कमर में चोट आया है।
जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार ले जाया गया है दीपका प्रबंधन की लापरवाही 3:00 बजे घटना घटने के बाद अभी तक कोई रेस्क्यू टीम नहीं पहुंचा यहां केवल हरदी बाजार थाना से पुलिस टीम व ग्रामीणों की मदद से मिट्टी को निकाला जा रहा है ।
रिर्पोट: अभिषेक तिवारी

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



