राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ़ गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र से ग्राम पंचायत पुराना पानी आश्रित गांव कोदो बेड़ा में एक महिने तक ट्रांसफार्मर जल जाने की वजह से गांव में अंधेरा डूबा हुआ था। इस समस्या को दूर करने के लिए जिला मंत्री व महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 09 सांसद प्रत्याशी दावेदार चमार सिंह पात्र ने डॉ रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान छत्तीसगढ़ शासन विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन, जिला मंत्री अपने लेटर पैड में लिखित माध्यम से जानकारी अवगत करवाई गई, इस दौरान आज 22 फरवरी दिन गुरुवार को पात्र जी ने कोदो बेड़ा गांव में बिजली बंद की स्थिति को शासन के समक्ष सुनवाई गई थी आवेदन पत्र पर तत्काल निराकरण करते हुए विधुत विभाग को निर्देश दिए जाने पर कोदो बेड़ा गांव में तुरंत बिजली जलने कि व्यवस्था कर दूसरी ट्रांसफार्मर लगवाया गया । तथा ग्रामीणजन जो अंधेरा में डूबे हुए बड़ी समस्या झेल रहे थे, उन्हें दूर कर रोशनी कि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। आज गांव के सभी आम नागरिक बहुत खुशी है।
चुकी लगातार एक दो हफ्ते होने को जा रहा था , गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली बंद पड़ी थी।पात्र जी के द्वारा पूरे तन मन से की गई प्रयास आज कोदो बेड़ा गांव में विधुत विभाग के द्वारा दूसरी ट्रांसफार्मर लगाया गया है। ग्रामीण जनता पात्र जी को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए बताया गया कि गांव में अंधेरा ही अंधेरा छाया हुआ था। उस दौरान स्थानीय व्यक्ति चमार सिंह पात्र ने जन सेवा का परिचय देते हुए एक जनहित कार्य किया है। तो गांव वालों के द्वारा काफी तारीफें व प्रशंसाए कि जा रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



