राजधानी से जनता तक । रायपुर । औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा फॉच्र्यून टीएमटी में हुए फर्नेश ब्लास्ट में एक कर्मी की मौत हो गई है वहीं दो अन्य कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए हैं।पुलिस सूत्रों ने बताया कि ब्लास्ट में हादसे में मिंटू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है। सिलतरा चौकी मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर फर्नेश ब्लास्ट हो गया। आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग चीखने-चिल्लाने लगे। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की जानकारी तुरंत धरसींवा थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसा काफी भयानक था, घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई। ब्लास्ट होने से बिहार, मुजफरपुर निवासी 25 वर्षीय मिंटू की मौत हुई है। घटना स्थल के पास उपस्थित उत्तर प्रदेश निवासा रोहित राजपूत तथा बिहार निवासी अजय राय घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार घायलों की स्थिति सामान्य है, घायलों को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई है। तकनीकी गड़बड़ी तथा ज्यादा गरम होने से फर्नेश में धमाका होने की बात पुलिस कह रही है। फर्नेश में धमाका होने की असल वजह क्या थी, इस बात की जानकारी जांच पूरी होने के बाद पता चलेगा। इस मामले में अभी तक कोई पुख्ता तथ्य सामने नहीं आया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



