राजधानी से जनता तक । तमनार । केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई तिथि भोजन कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ में न्यौता भोजन का नाम दिया गया है। न्यौता भोजन का आयोजन प्राथमिक शाला कुधरीपारा तमनार में 23 फरवरी 2024 को भव्य सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजनदाता मनबोध पटेल,घनश्याम साहू विशिष्ट अतिथि तहसीलदार रिचा सिंह ,जनपद सीईओ वीरेंद्र सिंह राय,सरपंच गुलापी सिदार,बीईओ मोनिका गुप्ता,एबीईओ यू के सिदार अन्य अतिथियों द्वारा सरस्वती माता की पूजा अर्चना के बाद बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
भोजन दाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा बहुत अच्छी पहल की गई है, जिसमें बच्चों को पोषण आहार मिलने के साथ साथ आपसी भेदभाव मिटेगा। जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, दानदाता कोई भी व्यक्ति अपने आस पास के स्कूली बच्चों को पूर्ण भोजन या पूरक भोजन दे सकता है। ऐसे में लोग जन्मदिन, सालगिरह या अन्य यादगार पलों में बच्चों के साथ भोजन करना चाहेगा,न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। न्योता भोजन की अवधारणा सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है।
यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं अथवा अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकेंगे। न्योता भोजन, स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं होगा, बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन का पूरक होगा।
बच्चों को मिलेगा स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन
यह विभिन्न त्यौहारों या अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है। समुदाय के सदस्य ऐसे अवसरों/त्यौहारों पर अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान कर सकते हैं। यह पूरी तरह स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं या अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में मिठाई, नमकीन, फल या अंकुरित अनाज आदि के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं।
ध्यान रहे न्योता भोजन शाला में दिये जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं है, बल्कि यह केवल शाला में प्रदान किये जाने वाले भोजन का पूरक
जनपद सीईओ वीरेंद्र सिंह ने कहा सभी गांव के अन्य प्रतिष्ठित नागरिकों को भी भोजन नेवता हेतु प्रेरित करें एवं गांव की ग्राम पंचायत तमनार की सरपंच गुलापी सिदार से निवेदन किया कि वे इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार अपने ग्राम पंचायत में करें एवं इसके फायदे को लोगों को समझाएं ताकि स्कूल से लोगों व समाज का जुड़ाव हो बच्चों की शैक्षणिक स्तर सुधारी जा सके। प्रधान पाठक मंजू पटेल के द्वारा सभी अतिथियों एवं भोजन दाताओं को आभार एव धनवाद ज्ञापित किया गया।
सभी बच्चों ने भोजन मंत्र के साथ स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया। न्यौता भोजन का कार्यक्रम में सभी ने मिलजुल कर एक साथ भोजन ग्रहण किया साथ ही साथ बच्चों के विकास एवं पढ़ाई से संबंधित गतिविधियों के बारे में चर्चा परिचर्चा भी किया गया इसी तरह आगामी दिनों में भी न्यौता भोजन का कार्यक्रम जारी रहेगा ताकि समाज भी बच्चों के सम्पूर्ण विकास में अपनी महती भूमिका समझ सके।कार्यक्रम में बीआरसी जेपी साहू, संकुल प्राचार्य राजेश पटनायक,समन्वयक राजेश गुप्ता,मुकेश पटनायक,जानकी पटेल,नरेंद्र पटेल,योगेश शर्मा,प्रह्लाद निषाद,गोपाल पटनायक, बनमाली खंडाइत,त्रिवेणी राठिया,पूनम सिदार साथ ही साथ सभी अतिथियों, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समिति के सदस्य , पत्रकार कौशल साहू, पालक एवं शिक्षकों ने भी भोजन ग्रहण किया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



