नही रहे भाजपा के कद्दावर नेता और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मां पिस्ता देवी
राजधानी से जनता तक/रायपुर । छत्तीसगढ़ के कद्दावर भाजपा नेता और मौजूदा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मा पिस्ता देवी का मंगलवार शाम को निधन हो गया। उनकी तबीयत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। उनका शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां उन्हें कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था। बाद में अस्पताल से घर लाया गया, यहीं उन्होंने 91 वर्ष की उम्र में अंतिम सांसें लीं।
बृजमोहन अग्रवाल की माताजी 28 फरवरी को सुबह 10 बजे मौलश्री विहार से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी शमशान में संपन्न होगा।
पिस्ता देवी अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक और समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी थीं। समाजसेवी गोपालकृष्ण अग्रवाल और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल और यशवंत अग्रवाल की माता जी थीं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



