राजधानी से जनता तक/कोरबा: कोरबा में बालको – कोरबा मुख्य मार्ग के चेक पोस्ट बस्ती में इन दिनों धड़ल्ले से मुरूम के अवैध उत्खनन और परिवहन का कार्य जोरों पर चल रहा है। मुरूम माफिया सारे नियम कानून को दरकिनार कर रात दिन सरकारी और निजी जमीन को खोदकर बडे-बडे गड्ढे बनाने में लगा हैं। अवैध उत्खनन का काम एमबीपीएल कंपनी द्वारा करवाया जा रहा, अब भी प्रशासन की नजर नहीं पहुंच पा रही हैं। प्रशासन की निष्क्रियता का खुलकर लाभ उठाकर मुरूम माफिया पोकलेन से खनन कर मुरूम एकत्र कर रहें हैं। शासन प्रशासन मुरूम के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी कर रहा हैं। इसके बाद भी कार्रवाई न होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक निजी कंपनी द्वारा लगभग एक हफ्ते से मुरूम की खुदाई की जा रही है, जहां से खनन माफिया इन दिनों मनमाने तरीके से मुरूम का उत्खनन कर क्षेत्र की जमीनों को खराब कर न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि रोजाना शासन को मिलने वाला लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है। यदि प्रशासन कडा रुख अपनाकर मुरूम की नीति नियम बना दें तो लाखों रुपए का राजस्व सरकारी खजाने में जमा हो सकता है। अवैध मुरम को भरकर क्षेत्र में बेचा जा रहा है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि क्षेत्र में अवैध उत्खनन के लगातार बढने के पीछे की खास बात यह हैं कि विभाग और माफिया की मिलीभगत है। बताया गया कि एक ओर जहां विभाग कार्रवाई नहीं करता, वहीं माफियाओं का सूचना तंत्र इतना मजबूत हैं कि जब कभी अधिकारी कार्रवाई करने आते हैं तो खनन माफियाओं को पहले ही जानकारी मिल जाती हैं, जिससे उस दिन खनन माफिया मुरूम की निकासी बंद रखते हैं। अधिकारी कार्रवाई किए बिना ही लौट जातें हैं।


Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com