राजधानी से जनता तक |कोरबा| बालको वन परिक्षेत्र में ग्राम जाम बाहर के समीप पुनः असामाजिक तत्वों के द्वारा वन भूमि पर आग लगाई गई। मामले की जानकारी मिलते ही बालको वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, एवं आग को फैलता देख टीम को विभिन्न टुकड़ों में बांट कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।

चिलचिलाती धूप और तेज हवाओं के बीच आग धीरे-धीरे बढ़ती गई वहीं विभिन्न कोनो से आग बुझाने का प्रयास वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किया गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काफी हद तक आग पर काबू पाने में वन विभाग को सफलता प्राप्त हुई।
आग को फैलता देख बालको वन रेंजर ने संभाला मोर्चा:-
तेज हवा के झोंकों के साथी बढ़ते आग को देख बालको वन परीक्षेत्र अधिकारी ने भी मैदानी क्षेत्र पर उतरकर मोर्चा संभाला एवं कच्ची टहनियां की मदद से आग बुझाने में भिड़ गए। घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।

विंड ब्लोअर से आग बुझाने का प्रयास जारी
वन भूमि पर फैलते आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग द्वारा विंड ब्लोअर की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, उक्त प्रक्रिया में तेज हवा के झोंकों से आग की लपटों को शांत किया जाता है।

वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने नागरिकों से की अपील:-

बालक वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा की आते-जाते अगर आप लोगों को कहीं भी आग लगा हुआ दिखता है तो उसे कृपया बुझाने का प्रयास करें। इसके साथ ही वन विभाग की टीम की मदद करते हुए जंगल को सुरक्षित रखने में अपना अमूल्य योगदान अवश्य प्रदान करें।
देखे विडियो…

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com