08 घण्टे के भीतर अनसुलझी हत्या की गुथी सुलझाई खैरागढ़ पुलिस
दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
खैरागढ़ । पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल के निर्देशन में भरदाकला में हुए हत्या के आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने 08 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना खैरागढ़ के मर्ग क्र0 11/2024 धारा 174 जाफौ0 का जांच के दौरान गवाहो के समक्ष शव पंचनामा किया गया मृतिका घर के बरामदे में चित हालत में पड़ी थी जो खुन से लतपथ थी जिसके गले के बीचो बीच धारदार हथियार के चोट का निशान जैसा निशान दिख रहा था पंचनामा में मृतिका संदेहास्पद हालत में होना पाया गया पंचानो की राय से सहमत होकर मृतिका के शव का पीएम काराया गया पीएम कर्ता डाॅ0 शर्ट पीएम रिपोट में मृतिका की मृत्यु की, हत्या होना लेख किया गया है जो अपराध धारा 302 भादवि0 का अपराध घटना में घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 105/2024 धारा 450,302 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराया बाद पुलिस कप्तान जिला केसीजी त्रिलोक बंसल (आईपीएस.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सउनि0 टैलेष सिंह सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए मय पेट्रोलिंग पार्टी तत्काल रवाना हुए अज्ञात आरोपी के पता साजी हेतु रवाना होकर घटना स्थल मृतिका के घर ग्राम भरदाकला गया परिजनों एवं आसपास पंचानों से पुछताछ करने पर एवं तकनिकी सेवाय तथा फारेसिंक रायपुर अधिकारी मोहन पटेल की मदद से संदेही सोहन बघेल पिता स्व0 साजन बघेल उम्र 19 साल साकिन भरदाकला को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेखबद्ध किया गया जो अपना जुर्म करना स्वीकार कर विस्तृत में की गांव में अरोपी के घर के पडोस में रहने वाली कनचेतही उर्फ मिलवंतीन बाई पीछले साल भर से छोटी बहन को जादु टोना कर रही है की आशंका से परेशान था दिनांक 14.03.2024 को रात्रि में इनकी छोटी बहन को भूत पकड़ लिया था, वह कनचेतही का नाम ले रही थी तब आरोपी अपने पिता जी के साथ अपनी बहन को मामा के घर बागतराई छोडकर आया दिनांक 15.03.2024 को सुबह 08.00 बजे पंचायत के पास खड़ा था तभी कनचेतही उर्फ मिलवंतीन बाई के बेटा और बहु को खेत की ओर जाते देखा तब थोड़ा देर बाद कनचेतही उर्फ मिलवंतीन बाई बरामदा में खड़ी थी जिसके गला दबाकर धक्का देने से कनचेतही गिर गई और आरोपी का बाल पकड़ कर नोचने लगी तभी आरोपी सोहन बघेल वही चुल्हा के पास रखे हंसिया उठाकर उसके सिर गला व सीना में बार बार वार किया तभी मृतिका वही खुनाखुन पड़ी थी उसके बाद घर से बाहर निकल कर उसके घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और घर जा रहा था तभी गांव के ध्रुव नाम का लड़का उसके घर से निकलते देखा था घर पहुंचकर अपने फुलपेंट और जूता उतारते समय दादी मुन्नी बाई को बताया की कनचेतही का गेम कर दिया हूॅ उसके बाद फुलपेंट और जूता जिसमें खुन लगा था बाड़ी में ले जाकर जला दिया हूॅ जिससे आरोपि को विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाप उनि0 सउनि0 बिरेन्द्र चंद्राकर, आर0 1680 शैलेन्द्र पटेल आर0 821 लक्ष्मण साहू आर0 1657 मणि शंकर वर्मा आर0 1255 शिवलाल वर्मा सायबर सेल प्रभारी टैलेस सिंह आर0 1357 चन्द्रविजय सिंह आर0 1581 त्रिभुवन यदु आर0 जयपाल केवत्र्य, आर0 832 कमलकांत साहू की अहम भूमिका रही है।