कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने भारतीय जनता पार्टी के मंडल मंत्री दिनेश यादव के द्वारा महतारी वंदन योजना के नाम से झांसा देकर किये गए दुष्कृत्य के घिनौने कृत्य के लिए घोर निन्दा करते हुए कहा है कि क्या भाजपा का यही चरित्र है? सांसद के संज्ञान में यह घटनाक्रम मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-बैकुंठपुर-झगराखंड, नागपुर दौरे के दौरान आई जिस पर उन्होंने कहा कि एक तो छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार मोदी की गारंटी के नाम पर महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं को भटकने के लिए मजबूर कर चुकी है और दूसरी तरफ एक बेबस महिला को योजना की राशि चेक कराने का झांसा देकर दुष्कृत्य किया। सांसद ने कहा कि भाजपा नेता नागपुर मंडल का मंत्री बताया जा रहा है और जब अपने ऊपर बात आ रही है तो भाजपा के नेता उससे पल्ला झाडऩे में लग गए हैं। ऐसे दुष्कर्मी भाजपा नेता और उसे संरक्षण देने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता है। सांसद ने कहा कि दूसरों के चरित्र पर उंगली उठाने वाली भाजपा को अपने नेताओं को संभालने की ज्यादा जरूरत है।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com