राजधानी से जनता तक|कोरबा| कोरबा में दर्री पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई ऑफिसर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। बता दे कि आरोपी द्वारा फर्जी तरीके से सीबीआई ऑफिसर का कार्ड बनाकर घूमते हुए पाए जाने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 एवं होली त्यौहार के मद्देनजर वाहन चेकिंग के साथ संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में दर्री पुलिस को मूखबीर से सूचना प्राप्त हुआ था, कि काला रंग का फुल आस्तीन टी-शर्ट एवं फुल पैंट पहनकर गेरवा घाट की ओर से सत्यनारायण रात्रे नामक व्यक्ति अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बताता है। इस दौरान पुलिस के पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सत्यनारायण रात्रे पिता दौरा उम्र 28 वर्ष निवासी कुलिपोटा थाना कोतवाली जांजगीर चंपा का होना बताया एवं सीबीआई में अफसर होने की बात करने लगा। पुलिस के जांच पर आईडी कार्ड को फर्जी पाया गया जिसके साथ ही आरोपी सत्यनारायण रात्रे पर धारा 170,419, 465, 467, 468 471 कायम करते हुए अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्य करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com