स्कूलों में होने वाले अधिकांश निर्माण कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों को बनाया गया था एजेंसी
निर्माण कार्य पूरे होने के बावजूद राशि न मिलने से ग्राम पंचायत के सरपंच परेशान
नाम न छापने के शर्त पर कई सरपंचों ने बताया कि राशि प्राप्त करने के लिए हमें देना पड़ता है चढ़ावा
मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/:– विकासखंड प्रतापपुर अंतर्गत शिक्षा निधि से प्रतापपुर ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में आहाता निर्माण अतिरिक्त कक्ष निर्माण व अन्य कार्य कराए गए थे जिन निर्माण कार्यों के लिए एजेंसी ग्राम पंचायत को बनाई गई थी काम पूरे हुए कई कई महीने बीत गए सीसी भी जारी हो गई है लेकिन निर्माण की राशि आज तक निर्माण एजेंसियो को नहीं मिली है बताया जा रहा है यह राशि जिला पंचायत सूरजपुर में आकर अटकी हुई है।
आपको बता दें कि बच्चों की सुरक्षा और स्कूलों में उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने विभिन्न योजनाओं में अहाता निर्माण अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित अन्य कार्य कराए जाते हैं इसी तरह के बहुत से काम प्रतापपुर ब्लॉक में शिक्षा निधि मद से कराए गए थे जिनके लिए स्वीकृति जिला पंचायत सूरजपुर से दी गई थी जो प्रतापपुर ब्लॉक में लगभग काम पूर्ण हो गए हैं और पूर्ण होने के बाद सीसी की जॉब प्रक्रिया होती है वह भी जमा कर दी गई है।
जिला पंचायत द्वारा राशि निर्माण एजेंसियो को नहीं दिया जा रहा
मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर ब्लॉक में 15 से 20 कामों की सीसी जारी हुई है और जो लंबित राशि है वह करीब 35 से 40 लाख के करीब है लेकिन सीसी जमा हुए कई महीने के बाद भी जिला पंचायत सूरजपुर से निर्माण की बाकी राशि पंचायत के खातों में हस्थानांतरित नहीं की जा रही है पंचायतों ने उधार लेकर निर्माण कराया था और अपनी जवाबदारी समझते हुए उन्हें पूर्ण भी कर दिया लेकिन अब राशि न मिलने के कारण उनके लिए यह परेशानी का कारण बन गया है उधार के समान लिए दुकानदारों से एजेंसियो को कई बाते सुनना पड़ रहा है पड़ रहा है वे मानसिक रूप से भी परेशान है।
जिला पंचायत से राशि जारी करवाने के लिए देना पड़ता है चढ़ावा
कई एजेंसियो के सरपंचों ने नाम न छापने के शर्त पर यह भी बताया कि जिले से राशि जारी करवाने के लिए हमें भेंट चढ़ाना होता है लेकिन भेंट मिलने के बाद भी उनके खातों में राशि जारी करने में आनाकानी करते हुए परेशान किया जाता है।
Author: Mohan Pratap Shingh
Post Views: 83