मतदाता जागरूकता के तहत जनपद खैरागढ़ में हुआ रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

विहान की दीदियों ने रंगोली एवं मेहंदी बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

 

////खैरागढ़//// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत खैरागढ़ द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उक्त प्रतियोगिता में खैरागढ़ विकासखंड के बिहान समूह के दीदियों एवं महिला बाल विकास विभाग के सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई।

इस दौरान बिहान समूह के दीदियों ने आकर्षक रंगोली बनाकर एवं हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और शत-प्रतिशत मतदान करने का आव्हान किया है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़  शिशिर शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी आरके जाम्बुलकर, सहायक परियोजना अधिकारी प्रकाशचंद तारम, सहायक नोडल स्वीप केके वर्मा, बैजनाथ वर्मा,  दीनानाथ वर्मा सहित बड़ी संख्या में बिहान समूह के दीदियाँ उपस्थित थी।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!