पंचायत सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
राजधानी से जनता तक । बरमकेला । छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंचधार के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पंचायत सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, पंचायत सचिव एकादशिया बैरागी की पोस्टिंग पंचधार पंचायत में हुई है। लगभग तीन साल पहले भी वे यहां पदस्थ थे, इस दौरान उन पर कई गंभीर आरोप लगे थे, जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद सचिव को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर उसी पंचायत में उसकी पदस्थापना करने पर ग्रामीण इसका विरोध करते हुए अन्य किसी सचिव की पदस्थापना करने की मांग की है।
ग्राम पंचायत पंचधार के स्थानीय ग्रामीणों ने 03 अप्रैल बुधवार को बरमकेला जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा है,सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि पंचधार में वर्तमान में पदस्थ पंचायत सचिव लक्ष्मीकांत बहिदार को हटाकर पंचायत सचिव एकादशिया बैरागी को पदस्थापना के लिए आदेशित किया गया है, इससे ग्राम पंचायत के लोगों में भारी आक्रोश है।
ज्ञापन में जनपद पंचायत सीईओ को बताया गया है कि तीन साल पहले भी एकादशिया बैरागी पंचधार में पदस्थ था। उक्त सचिव के व्यवहार एवं कार्य से ग्रामीण आक्रोशित थे। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच हुई थी, जांच में शिकायतें सही मिलने पर निलंबित किया गया था। अब एक बार फिर उसकी पदस्थपना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
ग्रामीणों का कहना है कि सचिव के व्यवहार व कार्य प्रणाली से पंचायत के विकास कार्य बाधित होंगे। ऐसे में किसी अन्य सचिव की पदस्थापना ग्राम पंचायत में करने की मांग की गई है ताकि विकास कार्य पर किसी तरह अवरूद्ध न हो।
इस पंचायत में एक अलग ही प्रकार की रेवड़ी है……?
विदित हो कि इस मामले में जब से वर्तमान पंचायत सरकार अपने पद पर आसीन हुए हैं तबसे लेकर आज पर्यंत तक लाखों रुपए का घोटाला किया जा चुका है और इस खेल को अंजाम देने वाले सचिवों को जनपद पंचायत बरमकेला से खास सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं इसीलिए इस पंचायत में एक से बढ़कर एक हिम्मतवाले और पहुंच वाले रशुखदार सचिव को नियुक्ति आदेश दिया जाता है ताकि इनकी शिकायत होने पर जनपद पंचायत बरमकेला में बैठे हुए अधिकारी और कर्मचारीयों को ही जांच टीम गठित कर भेजा जाता है ताकि संबंधित सचिव को बचाया जा सके इसलिए अब आप सभी समझ सकते हैं कि बरमकेला ब्लाक अन्तर्गत आने वाले किसी भी सचिवों द्वारा चाहे कितने ही बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जाए लेकिन उनका कुछ भी नहीं हो सकता है।
बहरहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में क्या किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही किया जाएगा या अन्य मामलों की तरह इस मामले को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है…..?, आप सभी पाठकों को जल्द ही इस अखबार के माध्यम से जनपद पंचायत बरमकेला में पदस्थ रशुखदार तकनीकी सहायक, रशुखदार चपरासी तथा अजगर की तरह पिछले कई सालों से एक ही जगह पर कैसे पदस्थ हैं कि सारी बातें परत दर परत खुलासे किए जाएंगे…..?

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



