पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमली कुंडा के निकट अज्ञात महिला की लाश मिलने से पर क्षेत्र में फैली सनसनी

राजधानी से जनता तक|कोरबा| बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमली कुंडा के निकट कोरबा पसान मुख्य मार्ग के समीप ढाबा से कुछ दूरी पर पीपल वृक्ष के नीचे सुबह तकरीबन 9:00 बजे लगभग 30 / 35 वर्षीय युवती की लाश कड़ी धूप में पड़ी दिखी,  जिसकी जानकारी ग्राम वासियों द्वारा तत्काल सरपंच और पसान थाना में दी गई।

 

सूचना मिलते ही पसान पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो वह युवती मृत अवस्था में पड़ी थी,

 

जिसकी पहचान अभी नही हो पाई है और उसके पास कपड़े से भरा एक थैला और कपड़ा मिला, उसके पैरो में गोदना का निशान दिख रहा है पैरो में पायल पहनी हुई है वह युवती काले रंग का पीली पट्टी का ब्लाउज और नीली साड़ी पहनी हुई है,

 

पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी हुई है, फिलहाल युवती के शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है, पसान पुलिस युवती की शिनाख्ती में जुटी है और शव का पंचनामा कर कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में रखने हेतु भेज दिया गया है

 

आमजन से अपील है कि यदि इसकी पहचान मिले तो पसान थाना में संपर्क करे

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!