चंद्रपुर (बालपुर)।। नवीन जिला सक्ति के नवीन तहसील चंद्रपुर राजस्व निरीक्षक चंद्रपुर पटवारी हल्का नंबर ११ बालपुर की वारदात से आपको रूबरू कराते चलते हैँ । जहां पूर्व मे घास मद की शासकीय भूमि खसरा नम्बर ३५८ की अनेकों भाग मे टुकड़े किये जा चुके हैं ।जो की पूर्व मे केवल ३ भाग हि थे।
मिशल वर्ष १९३०-३२ की जानकारी के आधार पर ३५८/१ रकबा ३४ एकड़ घास मद , ३५८/२ रकबा ९.४० एकड़ आबादी तथा ३५८/३ रकबा १० एकड़ के लगभग मालगुजार गौटिया पुरषोत्तम प्रसाद के नाम पर कृषि भूमि अंकित है।
आपको बता दें की ३५८/३ की भूमि यथावत है किन्तु ३५८/१ की घास मद की शासकीय भूमि को मिलीभगत से ग्राम कलमी के पटेल परिवार ने जानकारी होते हुए भी खरीदी बिक्री को अंजाम दिया है जिसमे खसरा नम्बर ३५८/१७ जिसका रकबा १.३० एकड़ रिकार्ड मे अवस्थित है, जिसे पूर्व मे खरीदी करने का दावा किया जा रहा है , ऐसा हि कहानी ३५८/१८ र. २.४४ एकड़ की है जो सुखीदास रुकनी पति पिता हेमलाल पनिका के नाम पर दर्ज है,जिसे भी ३० मार्च को रजिस्ट्री की है ।
आपको बता दें इनके परिवार मे बिलासपुर कोर्ट मे अपनी वकालत गतिविधि निभा रहे सदस्य भी है जिनको सरकारी संपत्ति मे खरीदी बिक्री और हस्तक्षेप करने की क्या धाराएं और क्या जुर्माना व सजा का प्रावधान होता है।इसकी भली भांति जानकारी है उसके उपरांत भी पदुमकुमार एवं परिवार के अन्य सदस्यो एवं सुखीदास रुकनी पिता पति हेमलाल पनिका के नाम पर अंकित भूमि का जो पूर्व मे घास मद की भूमि है की खरीदी बिक्री दिनांक ३० मार्च २०२४ को की गई है। जिससे जानकारी पाकर गांव के लोगो मे भारी आक्रोश दिखाई पड़ रही है, उनका कहना है ऐसे खरीद फरोख्त करने वाले लेवार्षी लोगों को इसकी कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए और उक्त भूमि को पुनः सरकारी खाते मे विलोपित किया जाना चाहिए। और उन्होंने सरपंच पंच और ग्रामवासियो को साथ लेकर तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ,उप पंजीयक एवं कलेक्टर के पास इसकी शिकायत करने की बात कही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे हि फर्जी/विवादित जमीनों का खरीदी बिक्री इनका मुख्य पेशा है क्योंकि इनके परिवार मे वकील होने से इन सभी मे क्या मामले हो सकते हैँ इसकी जानकारी रखते हैँ ,ऐसे हि इन्होने पुसौर ब्लॉक के टिनमीनी ,बाराडोली एवं अन्य गांवों मे भी खरीद को अंजाम दिया है।
क्या कहते हैँ नकल देने वाले पटवारी…
नकल देने वाले पटवारी छत्तर सिंह सिदार का कहना है मै ऑफिस संलग्न हो चुका था उसके बावजूद भी गलती से नकल दे दिया हूँ जो की गलत है और उसकी चतुर्सीमा भी गलत है रजिस्ट्री नामांतरण पर रोक लगाई जाय एवं वर्तमान पटवारी से मौका जाँच कराई जावे ।
अब खबर लिखे जाने के बाद देखना यह होगा की क्या दो दो बार रजिस्ट्री नामांतरण की वारदात को अंजाम देने वाले पटेल परिवार कलमी के सदस्यों पर कार्यवाही होती है या अपने पैसो और वकालत के बल पर शासन को चुना लगाते नजर आएंगे।