राजधानी से जनता तक । फगुरम । जिले के नए कप्तान सुश्री अकिता शर्मा के द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के थाना एंव चौकी क्षेत्र में लगातार अवैध जुआ सट्टा के विरूध्द कार्यवाही हेतु निर्देश दिये जा रहे है निर्देश के पालन में चौकी फगुरम पुलिस के द्वारा लगातार अवैद्य गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 8 अप्रेल को सउनि लालाराम खूँटे के जरिये मुखबीर सुचना मिली कि ग्राम भदरी भाटा के शासकीय हाई स्कूल के सामने कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं सूचना के बारे में अति पुलिस अधीक्षक रमा पटेल एंव एसडीओपी डभरा अंजली गुप्ता को अवगत कराकर उनसे उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर सूचना तस्दीक हेतु सउनि लाला राम खूँटे के द्वारा तथा अन्य स्टाफ व गवाहो के साथ मुखबिर के बताएं स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया जंहा (1) लालमणि यादव पिता छोटू यादव उम्र 24 वर्ष (2) दिलेश्वर प्रसाद टण्डन उर्फ आलू पिता उमेश कुमार उम्र 24 वर्ष (3) छोटू यादव पिता गाड़ा राम यादव उम्र 55 वर्ष सभी निवासी ग्राम भदरी भाटा फ़गुरम को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ कर उनके कब्जे से कुल 2240/- एवं 52 पत्ती ताश एक पुराना अखबार को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध छ ग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022की धारा 3(2) के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है उक्त कार्यवाही में चौकी फगुरम प्रभारी भुपेन्द्र चन्द्रा, लालाराम खूँटे, आरक्षक अविनाश देवागन, जयदेव साहु, सुभाष राज तथा मोहन सिदार का योगदान रहा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



