राजधानी से जनता तक/ रविन्द्र टंडन/ मस्तुरी – मस्तुरी क्षेत्र के जयरामनगर रोड पर स्थित 3 बेनाम राईस मिल से निकलने वाली भूसी राहगीरों राहगीरो के लिए मुसीबत बन गई है। क्योंकि झिरिया गेट के पास तीन राईस मिल है जिसमे से निकलने वाला भूसी का निकासी रोड की तरफ है। लिहाजा गर्मी के दिनों में तेज हवा चलने से भूसी रोड पर आ जाता है जिससे राहगीरो को आवाजाही में काफी तकलीफ होती है। इतना ही नही नुकीले भूसी के उड़ने से बड़ा सड़क दुर्घटना होने का असंका बना रहता है।
बेनाम राईस मिल क्यो..
हम बेनाम राईस मिल इस लिए कह रहे है क्योंकि इस राईस मिल पर फर्म का नाम अंकित नही है। जबकि कोई भी फर्म में फार्म का नाम सहित संचालक के नाम के साथ पूरा पता अंकित करना होता है। आखिर यहां नाम क्यो नही लिखा गया है। इसके पीछे क्या वजह है। खैर इस मामले को लेकर हम फ़ूड सेफ्टी विभाग से बात कर उचित कार्यवाही की मांग करेंगे।
बिना बाउंड्रीवाल के संचालित हो रही है राईस मिल
तीनो राईस मिल में चौतरफा बाउंड्रीवाल नही होने की वजह से किसान भी परेशान है। मिल से निकलने वाली धूल किसानों के खेत मे जमा हो जाता है जिससे खेती भी प्रभावित हो रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com