सेवा निवृत शिक्षक एवं कलार समाज के सामाजिक न्याय आयोग के अध्यक्ष फूलचंद डनसेना अपने सहयोगियों के साथ भाजपा में हुए शामिल

सेवा निवृत शिक्षक एवं कलार समाज के सामाजिक न्याय आयोग के अध्यक्ष फूलचंद डनसेना अपने सहयोगियों के साथ भाजपा में हुए शामिल

राजधानी से जनता तक।सक्ति।दिनांक 11.04.2024 भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय शक्ति में सर्व श्री प्रदेश संगठन मंत्री पवन देव साय,पूर्व मंत्री मेघाराम साहू, जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा,संभाग प्रमुख अनुराग देव सिंह,संयोगिता सिंह जूदेव जी के गरिमामयी उपस्थिति में ग्राम भाटा विधानसभा चंद्रपुर से सेवानिवृत्ति शिक्षक एवं कलार समाज के सामाजिक न्याय आयोग के अध्यक्ष फूलचंद डनसेना,अपने सहयोगी शिवकुमार रौतिया, सुशील दर्शन, विक्रम बरेठ, गंगाधर, आनंदराम डनसेना, नरेंद्र रौतीया,प्रेम शंकर, जीतेन्द्र गवेल, हेमलाल साहू ,तेजराम राठिया, सेवक जायसवाल, तौलीपाली से बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता फकीरचंद धिरहे,जीतराम, धनसाय महिलांगे, बाबूलाल खूंटे, लक्ष्मण,लाल प्रकाश, बिसाहू भारद्वाज गोरेलाल सिदार, प्रेम किरण, खेमचंद, नन्हूं सिदार, कुधरी से सुरेंद्र चौहान, प्रेमदास दीवान, खेमचंद यादव, प्रेम किरण खूंटे,एवम् भाटा से अजय कुमार चौहान विजय साहू विश्वकर्मा दुष्यंत सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किए। इन सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अडभार मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ,भाटा जोन प्रभारी सुरेश डनसेना अधिवक्ता, गोप कुमार, एवं भाजपा कार्यकर्ता जिवेन्द्र कुमार गवेल सारसकेला का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!