जिला जेल रामानुजगंज में कैदी की अचानक मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए हत्या के आरोप..

जिला जेल रामानुजगंज में कैदी की अचानक मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए हत्या के आरोप..

राजधानी से जनता तक /संवाददाता आनन्द कुमार/रामानुजगंज 

रामानुजगंज :- रामानुजगंज जिला जेल में विचाराधीन बंदी की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार सुबह विचाराधीन बंदी राजकुमार बुनकर के सीने में अचानक दर्द शुरू हो गया जिसके बाद जेल में दवाई दिया गया लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और वह बेहोश हो गया जिसके बाद जेल प्रशासन के द्वारा बंदी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।

रामानुजगंज जिला जेल के कैदी की मौत 

इस मामले पर जिला जेल के जेलर का कहना है कि मृतक राजकुमार दुष्कर्म के मामले में पिछले साल सात जुलाई से जेल में बंद था. आज सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद जेल में दवाई दिया गया लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर रामानुजगंज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप 

रामानुजगंज जिला जेल में बंद मृतक राजकुमार बुनकर के परिजनों ने जेल प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले ही पेशी के दौरान मृतक राजकुमार से परिजनों की मुलाकात हुई थी. वह बिमार भी नहीं था तो अचानक उसकी मौत कैसे हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा मौत का कारण 

इस मामले को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि प्राथमिक दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक हो सकता है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक के मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!