केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज खैरागढ़ में भरेंगे हुंकार

मुंख्यमंत्री साय भी होंगे शामिल : विशाल जन सभा को करेंगे संबोधित

 

खैरागढ़  : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा है. जहां वे खैरागढ़ में होने वाली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. और  लोकसभा सीट से प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार करेंगे.  वे करीब दोपहर 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद  2.05 बजे रायपुर से खैरागढ़ के लिए होंगे रवाना. दोपहर 2.35 को खैरागढ़ पहुंचेंगे और फिर दोपहर 2.45 पर जनसभा में शामिल होंगे. जिसके बाद दोपहर 3.40 बजे महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे.

सीएम विष्णुदेव साय भी होंगे शामिल:

 

सीएम विष्णुदेव सायआज रायपुर और खैरागढ़ जिला का दौरा करेंगे, रायपुर में वे 12 बजे डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह में शामिल होंगे. जिसके बाद  दोपहर 2 बजे खैरागढ़ के लिए  रवाना होंगे. और वे भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ खैरागढ़ के दौरे पर रहेंगे. साथ ही विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.  जिसके बाद शाम 4.15 पर राजधानी लौटेंगे.  और फिर रात 8:40 बजे कालीबाड़ी में आयोजित बंग्ला नववर्ष कार्यक्रम में शामिल होंगे.

error: Content is protected !!