KORBA: 17 घण्टे बीत जानें के बाद भी चक्काजाम का नहीं निकल सका हल, प्लांट गेट के सामने ऑटो संघ बैठे हड़ताल पर.. घटनास्थल पर लोगों का जारी चक्काजाम..

राजधानी से जनता तक |कोरबा| बालको में जारी चक्काजाम 17 घण्टे बीत जानें के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा, शनिवार शाम 5:30 को प्रारंभ हुए चक्काजाम प्रशासनिक समझाइश के बाद भी शांत होते नहीं दिख रहा है। हादसे में ऑटो चालक के मौत की ख़बर से अक्रोशित होकर परसाभांठा प्लांट गेट के सामने ऑटो संघ ने अपने ऑटो के पहिए थाम हड़ताल पर डटे हुए है।

वहीं दूसरी ओर परसाभांठा मुख्य मार्ग में घटना स्थल पर स्थानीय लोगों द्वारा चक्काजाम बीती रात से जारी है, जिसमें बीती रात प्रशासनिक आधिकारी मौके पर पहुंच समझाइश देने का प्रयास किया गया। किंतु कोई हल नहीं निकल सका है।

बता दे 17 घण्टे से जारी हड़ताल में कोई हल नहीं निकलने से आम नागरिकों एवं राहगीरों को काफी दिक्कतें हो रही है। लोगों को परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर आवागमन करना पड़ रहा है। बता दे की जिले में धारा 144 लागू है, इस बिच जन हड़ताल होने से प्रशासन के सामने भी चक्काजाम को जल्द समाप्त करने की चुनौती बनी हुई है।

https://rajdhanisejantatak.com/2024/04/14/शनिवार-शाम-को-बालको-में-हु/

एक ओर जहां ऑटो संघ बालको प्लांट गेट के सामने हड़ताल पर बैठे हुए वहीं दूसरी ओर घटना स्थल पर लोगों का चक्काजाम जारी है। जिनके द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता का सुझाव दिया गया मगर लोगों ने इनकार कर दिया है। देखना होगा कब तक समस्या का समाधान निकल पाता है ?

 

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!