संवाददाता/लक्ष्मी रजक
खैरागढ़। खैरागढ़ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित किए हैं इस सुविधा केंद्र में निर्वाचन ड्यूटी में लगे अब तक कुल 50 लोगों ने डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया सोमवार को कुल 35 लोगों ने डाक मतपत्र से वोट किया गौरतलब है कि डाक मतपत्र के लिए 02 स्थानों पर सुविधा केन्द्र स्थापित किये गये थे जिसमें केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ और सेजेस कन्या विद्यालय खैरागढ़ में सुविधा केन्द्र शामिल है।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
Post Views: 202