गंगाराम पटेल
खैरागढ़ । 14 अप्रैल को सविंधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती दिवस पर भीम रेजिमेंट और बौद्ध समाज के लोग एवं जिलाध्यक्ष उमेश कोठले के नेतृत्व में भव्य बाइक रैली निकाली गयी । रैली में 123 बाइके सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।रैली में भीम के नारा डीजे में बजाते हुए पुरे खैरागढ़ नगर भ्रमण किया गया।भ्रमण के पश्चात रैली अम्बेडकर चौक पहुंचकर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रैली का समापन किया गया। जिसमे भीमरेजिमेंट के जिलाध्यक्ष उमेश कोठले, दिनु प्रकाश भारती, पप्पू पात्रे,संतोष कामढ़े,अनुराग शांति तुर्रे,बागढ़े, यशवंत कोठले, लक्ष्मन, गोपी वर्मा, अनिरुद्ध सागर, एवं आदि भीम प्रेमी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
Post Views: 140



