राजधानी से जनता तक: विदित हो की आगामी 7 मई को सरगुजा समेत रायपुर बिलासपुर कोरबा, जांजगीर चांपा रायगढ़ दुर्ग में लोकसभा निर्वाचन होना है , लोकतंत्र में मतदाता सबसे अहम भूमिका निभाने वाले होते है जिसे विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को साकार रूप मिलता है और एक समावेशी सरकार का निर्माण किया जाता है । इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है , कोरबा लोकसभा अंतर्गत मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी आर वेंकट से प्रेरित होकर मेहर जैन ने छोटे से गीत के माध्यम से जिले के समस्त मतदाताओं से शतप्रतिशत मतदान हेतु विनम्र अपील की है गीत के माध्यम से मेहर न 7मई को इधर उधर जाने का बहाना नही बनाने और मतदान कर फर्ज निभाने हेतु अनुरोध किया है। जिससे एम सी बी की गरिमा और मतदान प्रतिशत बढ़ सके।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



