राजधानी से जनता तक । रायपुर । गणपति इस्पात उरला के परिसर में लगे बिजली ट्रासफॉॅर्मर में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेट द्वारा मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पा लिया गया है।
बता दें कि रायपुर में लगातार आगजनी की घटना सामने आ रही है। वही बीते कल यानि गुरुवार को शाम 7 बजे रायपुर सीएमएचओ दफ्तर के बाहर भी आग लग गई थी। स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना देकर बुलाया था। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। वही कोटा श्मशान घाट में गुरुवार रात भीषण आग गई। श्मशान घाट प्रबंधक ने बोर के माध्यम से आग पर काबू पा लिया है। कुछ देर बाद फायर बिग्रेड की टीम सूचना मिलने पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया। मुक्ति धाम के संचालक विजय सिंह जडेजा ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



