रविन्द्र टंडन/मस्तूरी- रात में चल रहे रेत खनन, परिवहन और जर्जर सड़क की सुधार के लिए संघर्ष कर रहे ग्रामीणों के साथ अब मस्तुरी क्षेत्र के पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन मस्तुरी इकाई भी अब ग्रामीणों की हक की इस लड़ाई में शामिल हो गए है। संगठन के सभी पत्रकारों ने लगातार संघर्ष कर रहे लोगो की इस घटना को न्यूज़ पेपर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और पोर्टल के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुँचाया है।
लेकिन अब तक उनके इस समस्या का कोई समाधान नही हो सका है और न ही खबर प्रकाशन के बाद भी कोई करवाई हुई है। अधिकरियों की इस रवैये से मस्तुरी क्षेत्र के पत्रकारों में काफी आक्रोश है। मामले को लेकर पत्रकार संघ ने SDM मस्तुरी से मिलकर करवाई करने की मांग किया है। जिस पर मस्तुरी SDM ने जल्द ही कार्यवाही करने की बात कही है। पत्रकारों ने शिकायत में जल्द ही कार्यवाही नही होने पर तहसील कार्यालय के सामने धरना पर बैठने की बात कही है
