चेक डेम निर्माण स्थल पर नाले में मिला शव – भटगांव पुलिस जांच में जुटी।

मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/:– जिले के जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमपुर सीमाक्षेत्र मैं किया जा रहा चेक डेम निर्माण स्थल पर नाले के पानी में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है जहा स्थानीय सूचना पर भटगांव पुलिस घटना स्थल पर प्रारंभिक जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि विभाग द्वारा निर्माण कराया जा रहा चेक डेम निर्माण के नाले में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया जिसका सूचना स्थानीय पुलिस भटगांव को दिया जहां पुलिस प्रशासन के द्वारा जांच पड़ताल पर पता चला कि शव सोनगरा निवासी दखल लोहार का है वही जानकारी मिला है की दखल लोहार 2 दिन पहले घर से निकाला था जो घर से निकला था और घर वापस नहीं लौटा है दबे जुबान यह भी सुनाई दे रहा है की शव एक दो दिन पुराना हो सकता है अगर ऐसा होता है तो पिछले दिनों चेक डेट निर्माण स्थल पर काम चल रहा था तो काम करने वाले मजदूरों को कैसे पता नहीं चला।
स्थानीय पुलिस प्रशासन भटगांव घटना स्थल पर उपस्थित होकर जांच पड़ताल में लगी हुई है स्पष्ट जनकारी जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगी।
error: Content is protected !!