Search
Close this search box.

हाइवा ने एक ही परिवार के चार लोगो को रौंदा

आक्रोशित परिजन सहित सैकड़ो लोगो ने 6 घंटे से चक्काजाम जारी , जिले के अन्य थाना के पुलिस बल तैनात

राजधानी से जनता तक ।  मुलमुला । के परसदा आरसमेटा में हाईवा ने एक परिवार को जन्मदिन की खुशियां मनाने से पहले ही उजड़ गया है । दुर्घटना की भयावता को देखते हुए और प्रशासन की लापरवाही से गुस्साएं लोगों ने चक्का जाम कर दिया है बताया जा रहा है कि लगभग 12:00 बजे कोनार का कश्यप परिवार अपने नातीन का जन्मदिन मनाने पामगढ़ के परसदा जा रहा था जैसे ही वे परसदा आरसमेटा के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और कश्यप परिवार को कुचलते हुए निकल गया । इस भयंकर दुर्घटना में पिता रामकुमार कश्यप उम्र 42 वर्ष छिटककर दूर जा गिरे वही 19 वर्षीय पुत्र प्रकाश कश्यप मां शतरूपा कश्यप तथा रामकुमार कश्यप भी हाइवा से घायल होकर बेहोश हो गए ।

इस भयंकरतम दूर्घटना में 3 वर्षीय नातिन बुरी तरह कुचली गई और तुरन्त ही प्राण त्याग दिया । रामकुमार कश्यप , पुत्र प्रकाश कश्यप तथा रामकुमार कश्यप की तीन वर्षीय नातिन दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिए । प्रकाश कश्यप की मां शतरूपा कुश्यप को तुरंत पामगढ़ सीएचसी ले जाया कहा गया ,जहां उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया । चार लोगों की एक साथ मौत से लोगों में गुस्से का पारावार न रहा। लोग सड़क पर झुमने लगे और लोगों ने चक्का जाम करना शुरू कर दिया चक्का जाम की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया एसडीम तथा डीएसपी के अलावा अकलतरा , पामगढ़, शिवरीनारायण और मुलमुला पुलिस पहुंची तथा आंदोलनकारियो को समझाने का प्रयास किया । इसी बीच पुलिस वालों ने मृत लोगों के शव को पामगढ़ सीएचसी सेंटर भेज दिया । तब लोगों ने मुलमुला थाना के सामने प्रदर्शन करना चालू कर दिया है ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!